विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर मौन जुलूस, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी आयोजन

विभाजन कांग्रेस, मुस्लिम लीग की कम्युनल जुगलबंदी : नकवी

आर बी लाल

बरेली , टेलीग्रामहिन्दी। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि “विभाजन विभीषिका”, कांग्रेस और मुस्लिम लीग की “कम्युनल, क्रिमिनल करतूत का कलंक” है। यह “कम्युनल जुगलबंदी” आज भी जारी है, दायरा घटा है पर दिमाग वही है, जमीन बंजर है लेकिन हाथ में अभी भी “विभाजन का खंजर” है।

विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मौन जुलूस, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी आदि आयोजन किए। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि “आजादी का जश्न”, “विभाजन के ज़ख़्म, जुल्म” एहसास के बिना अधूरा है। इसकी जहरीली जुगलबन्दी के जाल से आज भी सावधान रहने की जरूरत है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री/वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी,

कांग्रेस का नए चोले में पुराना खेला

श्री नकवी ने कहा कि सियासी स्वार्थ के लिए साम्प्रदायिक साज़िश की सूत्रधार “कांग्रेस का नए चोले में पुराना खेला की साजिश है। विभाजन के ज़ख्मों पर नमक छिड़कना होगा। कहा कि हमें आजादी के उत्सव के जुनून में विभाजन के उत्पीड़न के जख़्म को नहीं भूलना चाहिए, जिसने परिवारों के टुकड़े और मुल्क-मानवता को लहूलुहान किया।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत काल में इतिहास की इस विभीषिका संदेश-सबक को नई पीढ़ी को याद कराया है। विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा के कारण लाखों लोगों का कत्लेआम, मुल्क के टुकड़े हुए। उन्होंने कहा कि हम “विभाजन की विभीषिका” को भूल कर आजादी के उत्सव में लगे रहे।

पैदल मौन यात्रा में शामिल हुए तमाम लोग

पैदल यात्रा हरी मंदिर मॉडल टाउन से प्रारंभ होकर खुश्लोक सभागार में पहुंचकर विचार गोष्ठी की जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री/वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोरा, वीरेंद्र अटल, अश्वनी ओबराय, संजीव चांदना, पवन अरोड़ा, डॉ. विनोद पागरानी, प्रभु दयाल लोधी, देवेंद्र जोशी, प्रदीप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, वीरेंद्र अरोड़ा, पुष्पेंद्र पटेल, तिलक राज डिसूजा, अतुल कपूर, मनोज कपूर, शीतल गुलाटी, नीलम जेठा, सूर्य कांत मोर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi