जन प्रतिनिधियों ने मामला उठाकर दौड़ाया था करंट
विशेष संवाददाता
बरेली , टेलीग्रामहिन्दी। पीलीभीत बाईपास स्थित पंचशील नगर कॉलोनी में लगा ट्रांसफार्मर ठीक होने तो गया लेकिन सवा साल तक वापस नहीं आया। बताया जाता है कि विभागीय मिली भगत से गायब हो गया था। पिछले दिनों रविवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन प्रतिनिधि बैठक में मामला उछला तो बिजली अधिकारी बगले झांकने लगे। जिलाधिकारी ने लिखित इस पर लिखित जबाव तलब किया तो आनन-फानन में कहीं से जुगाड़ कर ट्रांसफार्मर गुरुवार रात पहुंचवा दिया। शुक्रवार सुबह से चालू किया जाएगा।
गुरुवार रात सवा साल से गायब ट्रांसफार्मर जब पंचशील कॉलोनी पहुंचा तो वहां निवासी बेहद खुश दिखे। उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अब तक यह ट्रांसफार्मर कहां था ? क्यों नहीं लगाया गया था ? पूरी जांच होना चाहिए और दोषी पर सख्त कार्रवाई भी जरूरी है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि पंचशील नगर आवासीय समिति ने कई बार लिखित पत्र बिजली विभाग में दिए थे लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। गुरुवार रात ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा पहुंचवा दिया गया लेकिन अंधेरा होने से इसे चालू नहीं किया जा सका। शुक्रवार सुबह विभागीय टीम इसे चालू करने हेतु पहुंचेगी।
मामला उठा तब दौड़ा करंट
बीते रविवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत उपभोक्ता व जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान योजना बैठक हुई। जिसमें मेंयर डॉ. उमेश गौतम और राहुल कश्यप प्रतिनिधि सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने पंचशील नगर कॉलोनी से गायब हुए ट्रांसफार्मर पर सवाल किया तो संबंधित अधिकारी इधर-उधर टहलाने लगे लेकिन मेयर ने कहा कि उत्तर लिखित रूप से दिया जाए। जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि जल्द ही विभाग इस संबंध में लिखित पक्ष प्रस्तुत करे।

बैठक में लगा था करंट, अफसरों ने जुगाड़ कर पहुंचबाया ट्रांसफार्मर
जनसंपर्क अभियान बैठक में जब पूछा गया कि सवा साल पहले पीलीभीत बाईपास स्थित पंचशील कॉलोनी में लगा ट्रांसफार्मर सही करने के नाम पर उखाड़ा गया था लेकिन लगाया नहीं गया। संबंधित अधिकारी जब बहानेबाजी करने लगे तब मेयर ने लिखित उत्तर पर जोर दिया। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने इस मामले में विभागीय अफसरों से लिखित पक्ष देने का आदेश दिया था। बताया जाता है कि अधिकारियों ने मामला फंसता देख किसी तरह इधर-उधर से जुगाड़ कर ट्रांसफार्मर गुरुवार रात मौके पर पहुंचवा दिया है। बताया जाता है कि शुक्रवार अपराह्न तक जुगाड़ से लगे ट्रांसफार्मर से सप्लाई शुरू होगी।



