बरेली , टेलीग्रामहिन्दी । लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को मजबूत कर जनता में पैठ बनाने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं बसपा में घमासान मचा हुआ है। बसपा ने पिछले दिनों कोऑर्डिनेटर ब्रह्म स्वरूप सागर को अकारण निष्कासित कर दिया। अब जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह को पद हटा दिया गया है। बरेली में ओंकार सिंह कातिब नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं।

मीरगंज निवासीओमकार कातिब नए जिलाध्यक्ष
बसपा ने मीरगंज निवासी ओमकार कातिब को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर चार वर्षोँ से जिलाध्यक्ष रहे बसपा जयपाल सिंह को हटा दिया गया है। रविवार शाम पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने नये जिला अध्यक्ष को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

मुनकाद अली को मिली बरेली मंडल की कमान
पिछले दिनों मुनकाद अली को बसपा में पश्चिमांचल का प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद अब दोबारा से उन्हें बरेली, आगरा और अलीगढ़ मंडल का मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि मुनकाद अली जल्द ही बरेली का दौरा करेंगे। इसको लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं अब बसपा जिलाध्यक्ष ओमकार ने अपनी नई कमेटी को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। बसपा की नई कमेटी में जिले के कौन-कौन चेहरे होंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने लामबंदी तेज कर दी है।

