बरेली जोगी नवादा कावड़ यात्रा में हुए उपद्रव मामले में नया मोड़

तीसरे दिन पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दर्ज किया मुकदमा

रविवार अपराह्न कावड़ यात्रा पर हुए पथराव बाद 150 लोगों पर हुई थी एफआईआर

सपा नेता समेत दो हुए थे गिरफ्तार कोर्ट में न्यायिक हिरासत में भेजा

तीसरे दिन मुस्लिम संगठनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एक तरफा कार्रवाई का लगाया आरोप, ज्ञापन सौंपा

बरेली ,टेलीग्रामहिन्दी। पिछले दिनों थाना बारादरी स्थित जोगी नवादा में हुए उपद्रव मामले में नया मोड़ आ गया है। तीसरे दिन पुलिस ने अचानक अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कर ली है। जोगी नवादा पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में एक अज्ञात नामित किया गया है। रिपोर्ट में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त होना बताया गया है।
जबकि इससे पहले एक व्यक्ति द्वारा करीब 150 लोगों पर एक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इस बीच मंगलवार दोपहर मुस्लिम संगठनों द्वारा एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निष्पक्ष कार्यवाही का आग्रह किया। उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा।

जोगी नवादा क्षेत्र में रविवार अपरान्ह कावड़ यात्रा में हुए पथराव मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार ने तीसरे दिन पथराव और उपद्रव मामले में एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा अपनी ओर से लिखाए गए मामले में विभिन्न धाराएं लगाई गई है। एफआईआर में कहा है कि नवाज अदा करने वाले सकुशल मस्जिद से निकाला गया। तत्पश्चात जत्थेदारों को पीस कमेटी को सदस्यों द्वारा सूचना दी गयी कि अपने पूर्व से निर्धारित से जत्था लेकर आ सकते है। मौके पर चालक सुखबीर सिंह सरकारी गाड़ी UP-25AG 0862 समेत मौजूद थे।
कांवड़ जत्था डीजे साथ शाहनूरी मस्जिद के सामने पहुँचा तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सफेद पाउडर चूने जैसा मस्जिद की तरफ उड़ाने लगे। जिसकी प्रतिक्रिया में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेका गया। जिससे दोनों पक्षों से लगभग 200 से 250 लोग पत्थरबाजी करने लगे। मौके पर सरकारी वाहन UP- 25AG 0862 पर भी पत्थरबाजी कर आगे व पीछे शीशे तोड़कर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस वाले बामुश्किल बच पाये। मौके पर जनता में अफरातफरी का माहौल बन गया। जनता में काफी भय व्याप्त हो गया लोग अपने अपने घरों के दरवाजे बन्द करने लगे। चौकी प्रभारी ने लिखा है कि भीड़ द्वारा सुरेश शर्मा नगर चौराहा पीलीभीत बाईपास पर जाम कर दिया गया। बमुश्किल जाम खुलवाया गया।

मुस्लिम संगठनों ने किया प्रदर्शन

इत्तेहाद-ए -मिल्लत काउन्सिल(आईएमसी) ने जोगी नबादा में कांवरियों पर हुए पथराव में पुलिस द्वारा एकतरफा प्रतिक्रिया कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। गुस्साए लोगों ने मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आईएमसी नेताओं ने अपर नगर मजिस्ट्रट (प्रथम) को दिए ज्ञापन में कहा है कि जोगी नवादा निवासी शहरिन की और से कांवरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

जिलाधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी

जांच में मिले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी: डीएम

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि थाना बारादरी क्षेत्र जोगी नबादा में कांवरियों पर हुए पथराव मामले में पुलिस और  जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

सपा नेता समेत दो आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

कावड़ यात्रा में हुए पथराव और उपद्रव मामले में करीब 150 लोगों पर मामला दर्ज किया जा चुका है। इस सिलसिले में सपा नेता व एक पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी और साजिद गिरफ्तार किया जा चुके हैं। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन हिरासत में भेज दिया है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi