अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो सवार दो लोगों की मौत, तीन घायल

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। आंवला- बिसौली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में बैठी 2 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुसुमपुर गांव के पास की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने में लगी हुई है

आंवला के कुसमुरा गांव के पास हुआ हादसा

हादसा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास आंवला थाना क्षेत्र के कुसमुरा गांव के पास हुआ। टेंपो चालक आंवला से सवारी लेकर बिसौली की तरफ जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत भाग गया। टेंपो में सवार संभल के चंदौसी बनिया खेड़ा निवासी तेजपाल समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन सवारी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

हादसे के बाद से हाइवे के दोनों तरफ लगा जाम

भीषण हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ इस कदर जुटी कि हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को घटनास्थल से हटाकर जाम खुलवाया और जांच पड़ताल की।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad