



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। नवाबगंज में राइस मिल के चौकीदार को बंधक बनाकर चोर वहां से बैट्रे, इन्वर्टर और कॉपर का तार चोरी कर ले गए। चौकीदार ने इसकी जानकारी जब मिल मालिक को दी तो उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नवाबगंज के मोहल्ला दयालपुरा कस्बा के रहने वाले फरमान पुत्र वकील अहमद ने बताया कि उसकी गरगईया में एक राइस मिल है। 6 जुलाई की रात उनका चौकीदार प्रेम गिरी ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान रात करीब 12 से एक बजे के बीच चार चोर राइस मिल में घुस आए और चौकीदार को बंधक बना कर बोरियों पर डाल दिया। वहीं शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान एक चोर वहां छोटा हाथी लेकर आया और वहां के ताले तोड़कर तीन बैट्रे, इन्वर्टर, जनरेटर और वहां खड़ी कार से बैट्रा तथा मशीन की आठ मोटरें, कॉपर का तार चोरी कर ले गए। किसी तरह वहां से भाग कर चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर चली आई।


