प्रधानमंत्री आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का करेंगे शिलान्यास

वर्ल्ड क्लास बनेगा रेलवे स्टेशन

498 करोड़ रुपये आएगी लागत

विशेष संवाददाता

गोरखपुर, टेलीग्रामहिन्दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 07 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे। परियोजना पर लगभग 498 करोड़ रुपये लागत संभावित है। प्रधानमंत्री गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत ट्रेन भी रवाना करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे।

पीएम मोदी शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने के अलावा नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी। ट्रेन का पहला लघु संस्करण जो लखनऊ को अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से जोड़ेगी।

योगी ने तैयारी व्यवस्था परखी

प्रधानमंत्री आगमन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारी व्यवस्था परखी है।मुख्‍यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी तैयारी समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिये। गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को ही गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भी शामिल होंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गोरखपुरवासियों को प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने का सुनहरा मौका मिला है क्योंकि वह सात जुलाई को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होगें। बता दें, गोरखपुर स्थित गीता प्रेस को 2021-22 गांधी शांति पुरस्कार पाने का गौरव प्राप्त हुआ है। 

jo

telegramsamvad
Author: telegramsamvad