पूर्वोत्तर रेलवे ने संचालन शेड्यूल जारी किया
प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम गोरखपुर में करेंगे उद्घाटन
संजय सैनी
लखनऊ , टेलीग्रामहिन्दी। पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत संचालन शेड्यूल जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने 22549/50 नंबर तय किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम गोरखपुर में उद्घाटन करेंगे।

रेलवे बोर्ड ने समय सारणी जारी करते हुए कहा है कि वंदे भारत सप्ताह में (शनिवार छोड़कर) छह दिन चलेगी। गोरखपुर से लखनऊ तक चेयरकार किराया 724 व एग्जीक्यूटिव क्लास किराया 1470 रुपये होगा। वातानुकूलित आठ कोच वाली ट्रेन सुबह 6:05 बजे गोरखपुर जंक्शन से रवाना होगी। 6:52 बजे बस्ती, 8:15 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। दोनों स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दो मिनट होगा। कुल 4:15 घंटे में यात्रा पूरी कर 10:20 बजे यह लखनऊ पहुंचेगी।

वापसी में लखनऊ से शाम 7:15 बजे चलेगी। रात 9:13 बजे अयोध्या तो 10:30 बजे बस्ती पहुंचेगी। गोरखपुर में इसका समय 11:25 बजे है। मनकापुर लेवल क्रासिंग पर ट्रेन को आपरेशनल स्टापेज मिला है, जहां विशेष परिस्थितियों में ठहराव दिया जा सकेगा। किराये में जीएसटी, सुपरफास्ट व आरक्षण शुल्क शामिल है।



प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई शुक्रवार अपराह्न गोरखपुर जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक से हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन विशेष वंदे भारत अपराह्न 3:30 बजे रवाना होकर 08:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। सहजनवां, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी सहित कुल सात स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।

