गोभी, भिंडी, मिर्च, खीरा में उछाल
गरीबों की थाली से गायब हुआ टमाटर, कम हुई हरी सब्जियां
28 से 30 जून शाम दो दिन तक थोक मंडी में रहेगा अवकाश
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। पिछले एक सप्ताह में टमाटर समेत सभी सब्जियों में जबरदस्त उछाल आया। टमाटर ने शतक लगा लिया है इसलिए वह अब आम व्यक्ति की थाली से बाहर हो गया है। जबकि अदरक भी चाय में कड़वाहट उत्पन्न कर रही है।
बारिश और मौसम ने सब्जियों पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार मंडी में दाम बढ़ रहे हैं। टमाटर दोगुना भाव तक पहुंच गया है। यही स्थिति खीरा, हरी मिर्च, तरोई, लौकी, भिंडी दामों में दोगुना वृद्धि हुआ है। हालांकि आलू, प्याज गरीबों का साथ दे रहा है। अदरक 250 तक बिक रहा है।
थोक मंडी में हरी सब्जी प्याज अदरक मिर्च आदि सब्जियां महंगी होते ही रिटेल रिटेल बाजार में भाव आसमान छूने लगे हैं। टमाटर सेब का मुकाबला करने लगा है।

थोक मंडी भाव
मंगलवार शाम तक टमाटर थोक भाव में 100 रुपये प्रति किलो तक बिका। अदरक 240- 250, गोभी 70-80, तरोई 30, हरी मिर्च 45, खीरा 30, आलू 10-13 रुपये किलो बिका।
रिटेल में 25 से 30 प्रतिशत तक महंगाई
थोक मंडी में सब्जियां भले ही कम दामों में बिक रही हो लेकिन रिटेल बाजार और फेरी लगाकर सब्जियां बेचने वाले लोग 25 से 30% तक अधिक दाम वसूल रहे हैं।

मिलन वेजिटेबल फ्रूट ट्रेडर्स वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष
शुजा उर रहमान
मौसम अनुकूल ना होने से मंडी में आवक कम
मिलन वेजिटेबल फ्रूट ट्रेडर्स वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष शुजा उर रहमान ने बताया कि मौसम खराब होने से जमीन पर उगने वाली सब्जियां आदि महंगी हो गई है। मंडी में उनकी आमद मांग से कम हो रही है। बारिश से कई स्थानों पर उपज प्रभावित भी हुई है इसलिए दाम अनाप-शनाप बढ़ गए हैं।

डेलापीर थोक सब्जी मण्डी , बरेली
दो दिन सब्जी मंडी में रहेगा अवकाश
डेलापीर थोक सब्जी मण्डी में 28 जून बुधवार शाम 5 बजे से अवकाश शुरू हो जायेगा। जो 30 जून शुक्रवार शाम पांच बजे रहेगा।मिलन वेजिटेबल फ्रूट ट्रेडर्स वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष शुजा उर रहमान ने बताया कि अबकाश होने से मंडी में आवक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली परेशानी पर हमें खेद है।
