



मनोकामना पूर्ण होती है आने पर
सात दिवसीय कथा व्यास व अमृत गुरुपूर्णिमा महोत्सव 26 जून से
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली बदायूं मार्ग स्थित ग्राम सिरोही, निकट भमोरा स्थितिश्री रामानन्द आश्रम हजारों श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र है। यहां आने पर मनोकामना पूर्ण होती है। रामानन्द आश्रम परिसर में सात दिवसीय कथा व्यास व अमृत गुरुपूर्णिमा महोत्सव 26 जून से शुरू हो रहा है। इसका शुभारंभ श्री अमृत दास खाकी जी महाराज अपने अम्रत वचनों से होगा।
आश्रम में 26 से 02 जुलाई तक गुरु के वचनों की गंगा बहेगी
धार्मिक और अध्यात्म का केंद्र श्री रामानन्द आश्रम समय-समय पर अगर होते रहते हैं। इसी क्रम में सात दिवसीय कथा व्यास अमृत गुरुपूर्णिमा और श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान महायज्ञ श्री रामानन्द आश्रम, आश्रम में 26 से 02 जुलाई तक गुरु के वचनों की गंगा बहेगी। बातचीत में श्री श्री 108 ब्रहमर्षि बाल योगी महन्त श्री अमृत दास खाकी जी महाराज ने बताया कि 26 जून को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा। प्रातः 08 बजे से और कथा पूर्णाहुति 03 जुलाई को होगी।

श्री श्री 108 ब्रहमर्षि बाल योगी महन्त श्री अमृत दास खाकी जी महाराज
पूर्णाहुति के बाद 03 जुलाई को विशाल भण्डारा का आयोजन
अमृत दास खाकी जी महाराज ने बताया कि जब सात दिवसीय अमृत गुरुपूर्णिमा महोत्सव की पूर्णाहुति के बाद 03 जुलाई को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है। दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा। अमृत गुरुपूर्णिमा महोत्सव में बरेली से ही नही आसपास जिलों और दूसरे राज्यों से भी हजारों भक्तगण महाराज की कथा सुनने आते और भक्तो की समस्या का समाधान महाराज जी कथा के दौरान होता है। उनकी समस्त समस्यों का समाधान अपनी वाणी से कर देते है । इस प्रकार भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है जब भक्त गण सच्ची मनोकामनाओं मानते है तो उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। महाराज जी के आश्रम श्री रामानन्द आश्रम, आने पर भक्तों के सारे दुःख दर्द दूर होते हैं और मन से माँगी गई मनोकामना भी पूरी होती हैं।


