



प्रदेश में नगर निगमों में ट्रिपल इंजन सरकार व्यापारियों के सहयोग से बनी
आर.बी. लाल
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए स्थानीय निकाय चुनाव में व्यापारियों और उनके संगठन द्वारा विशेष सहयोग दिया गया जिससे भारतीय जनता पार्टी सभी नगर निगमों में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने में सफल रही है। यह बात उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
बुधवार शाम प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रांतीय महामंत्री उद्योग व्यापार मंडल राजेंद्र गुप्ता के आवास पर पहुंचे वहां पर हुए कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि स्थानीय निकायों में अभूतपूर्व सफलता में व्यापारियों का सहयोग सराहनीय रहा। व्यापारियों द्वारा दिए गए खुले समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की लंबित सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व्यापारियों से बातचीत में कहा कि नगर निगम से औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की टैक्स दरें कम कराई जाएंगी।श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड शीघ्र गठित होगा ताकि व्यापारियों की आवाज सरकार तक पहुंचती रहे। उन्होंने बताया कि बीजेपी संगठन में भी व्यापारियों की भूमिका को बढ़ाया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का स्वागत करते व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता साथ में सांसद संतोष कुमार गंगवार ,बृज प्रदेश अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य , मेयर उमेश गौतम ,विधायक राघवेंद्र शर्मा ,अतुल कपूर आदि
इस मौके पर व्यापारियों द्वारा बीजेपी बृज प्रदेश अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य का भी अभिनन्दन किया गया। उन्होनें व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों का बीजेपी को समर्थन मिला है आगामी लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा। सांसद संतोष गंगवार, केंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा, विधायक श्याम बिहारी लाल,एमएलसी महाराज सिंह, व्यापारी नेता संजीव चांदना, राजेश जसोरिया, दुर्गेश खटवानी, मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल, अतुल कपूर, हर्ष वर्धन गुप्ता, राकेश नरूला, गिरीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


