सप्लाई व्यवस्था जानने बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री दूत
सरकार ने जिलों में दौड़ाये नोडल अफसर, बरेली आए निदेशक
आर.बी. लाल
बरेली, टेलीग्राम हिंदी । प्रदेश भर में बिजली संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं। इसके तहत पावर कॉरपोरेशन ने सभी जिलों में नोडल अफसर नामित कर दिए हैं। नोडल अफसर 22 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बरेली में नामित पावर कारपोरेशन निवेशक (वाणिज्य) अमित कुमार श्रीवास्तव अपराहन पहुंच गये। उन्होंने बिजली उपकेंद्र, स्टोर और कार्यशाला पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अवर अभियंता और अन्य अधिकारी विभाग में बनिया बनकर काम करें।

ओवरलोडिंग में हर 10 मिनट पर ड्रिपिंग तो कहीं बड़े फॉल्ट होने से बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सिस्टम ओवरलोडिंग से लगातार ट्रांसफार्मर धराशाई हो रहे है। जून में अब तक सवा 500 से अधिक ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। बिजली सप्लाई अवस्था से लोगों की नींद हराम हो गई है, इससे जगह-जगह विवाद भी होने लगे हैं। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने पर हलचल हुई। सभी जिलों में आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारी नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए। बरेली में नामित पावर कारपोरेशन निदेशक (वाणिज्य) अमित कुमार श्रीवास्तव दोपहर बाद बरेली पहुंचे। चीफ इंजीनियर आरके शर्मा और अन्य अधिकारियों से फीडबैक लिया और सीधे सीबी गंज पहुंच गए। वहां पर विभागीय भंडार और कार्यशाला में पहुंचकर हकीकत जानी। पता चला कि ट्रांसफार्मर पर्याप्त तादाद में है लेकिन क्यों फूंक रहे हैं इसका सवाल अभी बना हुआ है।

छोटे ट्रांसफार्मर बढ़ाएंगे
निदेशक श्रीवास्तव ने बातचीत में बताया कि छोटे ट्रांसफार्मर ज्यादा धराशाई हुए हैं इसके निदान के लिए इनकी तादाद बढ़ाई जाएगी। ट्रांसफार्मर पर नियमानुसार फ़्यूज वायर ना लगने से भी समस्या हो रही है इसलिए इन सब बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सिस्टम में सबसे अहम कड़ी अवर अभियंता होता है उसे कनेक्शन भी देना है और वसूली में करानी है। ज्यादातर मामलों में यह पाया जा रहा है कि कनेक्शन दे दिया लेकिन लेजराइजेशन नहीँ हुआ। बिल सही नहीं बनने और उनका वितरण सही ना होने से राजस्व प्रभावित होता है।

निदेशक (वाणिज्य) पावर कॉरपोरेशन अमित कुमार श्रीवास्तव
उपभोक्ता सर्वोपरि , अतिथि देवो भव:
निदेशक ने कहा कि अवर अभियंता और अन्य अधिकारी अफसरगिरी छोड़कर बनिया नीति अपनाएं। उपभोक्ता हित सर्वोपरि रखें। इससे तमाम समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता हित सर्वोपरि है विभागीय नारा भी अतिथि देवो भव: है। उन्होंने सीबीगंज स्थित उपकेंद्र पहुंचकर जायजा लिया और निर्देशित किया कि जितनी बिजली आप उपभोक्ता तक पहुंचा रहे हैं उस अनुपात में वसूली भी जरूरी है नए कनेक्शन देने में बहानेबाजी नहीं होनी चाहिए। निदेशक (वाणिज्य) बुधवार तक बरेली जिला में जायजा लेकर मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां पर अपनी रिपोर्ट भी सौंपेंगे। निरीक्षण मैं अधिशासी अभियंता उमेश कुमार सोनकर, आरके यादव, विवेक पटेल, सत्येंद्र चौहान, भंडार पाल राजीव लाल आदि मौजूद रहे।
उपभोक्ता कम से कम उपकरण प्रयोग करें: वर्मा
उपखंड अधिकारी हरुनगला राम उजागर वर्मा ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि गर्मी अपने चरम पर है सारे ट्रांसफार्मर ओवर लोड है। वे अनावश्यक बिजली उपकरण को बंद रखे। चाहे वह एक छोटा सा बल्ब ही क्यों ना हो। अनावश्यक बिजली उपकरण जैसे कि पंखा हो कूलर, बल्ब हो मोटर चलित उपकरण कम से कम इस्तेमाल होने पर बिजली बचत होगी और इन दोनों चल रहे ओवरलोडिंग और बिजली संकट से छुटकारा भी मिल जाएगा।

