यूपी सहित 7 राज्यों से ट्रैक्टर चोरी का भंडाफोड़, बरेली की फरीदपुर पुलिस ने पकड़ा गैंग
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। उत्तर प्रदेश बरेली स्थित फरीदपुर थाना पुलिस ने यूपी, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड समेत साथ राज्यों से ट्रैक्टर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया हैं। पुलिस ने 15 ट्रैक्टर सहित 05 चोरों को गिरफ्तार किया है।
थाना फरीदपुर #bareillypolice द्वारा विभिन्न राज्यों व उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से चोरी के ट्रैक्टर लाकर फरीदपुर के आस पास बेचने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 15 अदद विभिन्न कंपनियों के ट्रैक्टर बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/tqjVlITmzA
— Bareilly Police (@bareillypolice) June 8, 2023
नगर पालिका फरीदपुर में मोहल्ला मिर्धान निवासी इकबाल, मुहम्मद अफजाल, हसीब, ऊंचा मोहल्ला निवासी नियामतउल्ला, और बीसलपुर रोड निवासी मुहम्मद चांद को शाहजहांपुर रोड स्थित बाईपास पर गोदाम बनाकर चोरी के ट्रैक्टर खड़े करते थे। इनके फर्जी कागज तैयार कर धोखाधड़ी से बेचते थे। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.गोदाम से 15 चोरी के ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। यह ट्रैक्टर कई कंपनियों के हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बताया कि वे ट्रैक्टर बेचने वालों से ट्रैक्टर खरीद कर ज्यादा लाभ पाने की लालच में खरीद कर बेच देते हैं। हम लोगों के पास वर्तमान समय मे किसी भी ट्रैक्टर के कागज नहीं हैं। चोरी के ट्रैक्टर के चेसिस नंबर आधार पर आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, फिरोजाबाद आदि से चोरी किए थे। पुलिस ने बरामद ट्रैक्टर के आधार पर फरीदपुर थाने में अपराध संख्या 291/2023 के तहत धारा 420, और 414 में एफआईआर दर्ज की है.ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार,अखिल कुमार, सुनील कुमार भारद्वाज, हेड कांस्टेबल इंतजार अहमद, ओमशरण,प्रशान्त मलिक,और विनय कुमार शामिल थे.इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि चोरी के 15 ट्रैक्टर बरामद कर लिए गए हैं.इसके साथ ही पूछताछ चल रही है।


