सांसद संतोष गंगवार ने गिनाई 9 साल की उपलब्धियां

बोले- बनेगा नाथनगरी कॉरिडोर, सरकार ने दी सहमति, काम हुआ शुरू
चौधरी तालाब रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास बजट स्वीकृत
कार्यक्रम मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग बरेली में बोले- यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर, पंजाब से लोग यहां लगाना चाहते हैं उद्योग

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अमन-चैन का माहौल है इसलिए पंजाब से अब उद्योगपति पलायन कर उत्तर प्रदेश में उघोग लगाना चाहते हैं। बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री लालपुरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल विषय पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

मंगलवार दोपहर हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री लालपुरा ने कहा कि एक समय वह था जब भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीलंका गए थे तब उन पर हमला हुआ और अपमानित किए गए थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होना है। पिछले 9 सालों में काफी बदलाव हुआ है। भारत दुनिया में विश्व गुरु बनने की हैसियत में है। अब जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी देश में जाते हैं तब वहां पर राष्ट्राध्यक्ष पैर छू रहे हैं। राष्ट्राध्यक्ष ऑटोग्राफ भी मांग रहे हैं।

बरेली में श्री लालपुरा ने कहा, आज जब भारतीय विदेशों में जाते हैं तो वहां लोग कहते हैं, आपको क्या चाहिए है आपके साथ नरेंद्र मोदी हैं। आपको चिंता करने की क्या जरूरत है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में अर्थव्यवस्था दस अंक पर थी जबकि आज दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर है। वह दिन दूर नहीं है जब भारतीय अर्थव्यवस्था एक नंबर पर हो जाएगी। बताया कि देश में इस वक्त 125 जनकल्याण स्कीम चल रही हैं।

बरेली से 8 बार चुने गए सांसद संतोष गंगवार ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 9 वर्षों में बरेली का स्वरूप बदल गया है। बरेली बदलाव दिशा में लगातार बढ़ रहा है विकास कार्य तेजी पर है बरेली पुलनगरी नाम से भी जाने जाने लगा है क्योंकि जिधर देखो उधर पुल हैं। चौधरी तालाब क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने हेतु रेलवे ने स्वीकृति दे दी है। बजट भी जारी किया गया है। इस पर करीब 3.62 करोड़ रूपया खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि सड़क, रेल और हवाई जहाज सेवा सर्किट से बरेली जुड़ गया है। हवाई सेवा शुरू होने से बरेली अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर आ गया है। नाथ नगरी कॉरिडोर प्रोजेक्ट सरकार ने स्वीकृत कर दिया है इस पर काम भी शुरू हो गया है बहुत जल्द बरेली शहर और सुंदर और विकसित दिखाई देगा। स्मार्ट सिटी इसका ज्वलंत उदाहरण है।
सांसद गंगवार ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में बरेली और स्मार्ट और सेफ दिखेगा। इस मौके पर उन्होंने संसदीय क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यों संबंधी विवरण प्रस्तुत किया।

महापौर उमेश गौतम ने कहा कि बरेली में हो रहे विकास कार्यों को जनता ने सराहा है, उसका परिणाम है कि नगर निगम चुनाव में बरेली की जनता ने सुनामी की तरह वोट दिया। कुतुबखाना पुल भी इसी वर्ष मिल जाएगा। मौके पर बरेली विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एमपी आर्य, एमएलसी महाराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोरा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार, बहोरन लाल मौर्य प्रमुख भाजपा नेता राज अग्रवाल, गुलशन आनंद, रविंद्र सिंह राठौर, अधीर सक्सेना सतीश रोहतगी देवेंद्र जोशी, ललित अवस्थी, प्रदीप सूरी, नीरेंद्र राठौर, तेजश्री तेजसरी सिंह, राहुल साहू मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अंकित माहेश्वरी समेत कई नेता मौजूद रहे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad