अब माननीय विश्वविद्यालयों में करेंगे निगरानी, 15 विश्वविद्यालयों में 75 एमएलए नामित

रोहिलखंड विश्वविद्यालय में संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा समेत पांच विधायक सदस्य बने

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। यूनिवर्सिटी में मनमानी व सरकारी धन दुरुपयोग रोकने और संबंधित कॉलेज, विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु प्रदेश में 75 एमएलए 15 विश्वविद्यालयों में सदस्य नामित किये गए हैं। बरेली स्थित रोहिलखंड विश्वविद्यालय में संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा समेत पांच विधायक सदस्य बनाए गए हैं। नामित विधानसभा सदस्य विश्वविद्यालय सभा में सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे द्वारा जारी अधिसूचना में कहा है कि तीन मार्च को सदन में पारित प्रस्ताव अनुसार विश्वविद्यालयों में विधायक नामित किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि संबंधित अधिनियम अंतर्गत सभी नामित सदस्य सदन द्वारा निर्वाचित माने जाएंगे। नामित विधायक विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य रूप में कार्य करेंगे।

रोहिलखंड विश्वविद्यालय में पांच विधायक नामित

रोहिलखंड विश्वविद्यालय में पांच विधायक बरेली से संजीव अग्रवाल, डा. डीसी वर्मा, शहजिल इस्लाम, पीलीभीत से विवेक वर्मा, बदायूं से महेश चंद गुप्ता कार्य परिषद में सदस्य नामित हुए हैं। प्रदेश भर में 75 विधायक 15 विश्वविद्यालय में सदस्य बनाए गए हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi