



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। इज्जतनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट करने वाले गैंग को दबोच लिया। उनके पास से चोरी की दो बाइक, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू बरामद हुए है। पूछताछ में लुटेरों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। हाल ही में लुटेरों ने ई- रिक्शा पर बैठी महिला से सोने की चेन लूटी थी। इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त करते हुए आईवीआरआई गेट के आगे नैनीताल व मिनी बाइपास को जाने वाले पुल के नीचे रेलवे अस्पताल के पास चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान मुखबिर ने बताया कि 15 दिन पहले हवाई अड्डे के पास ई -रिक्शा में सवार जिस महिला से सोने की लूटी गई थी उसे लूटने वाले दो लुटेरे अपने तीन साथियों के साथ बाइक से सेक्रेड हार्ट पुलिया के पास चोरी की बाइक बेचने का इंतजार कर रहे है। उनके पास तमंचे भी है। पुलिस ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सीबीगंज कायस्थान के शाहिद उर्फ लोला, इमरान, मुड़िया अहमदनगर के अफसर खां, फरीदपुर के ऊंचा गांव निवासी शेर खां उर्फ भूटानी, कुमार टाकीज वाली गली निवासी आशु बताया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक बाइक पांचों ने हरेली चौराहा फतेहगंज पूर्वी से 21 दिन पहले चोरी की थी। इसी बाइक से चेन लूटी थी। 15 दिन पहले पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पीछे लूटी थी। जगतपुर न्यू साईं अस्पताल के पास मंगलसूत्र लूटा था। जादौपुर में सुनार को बेची थी। पूछताछ में और भी कई घटनाओं को खुलासा हुआ।

