दशहरा पर्व पर रामगंगा नदी में स्नान करते 5 लोग डूबे मौत

थाना भमोरा क्षेत्र में 3 और सिरौली में 2 युवकों की डूबकर मौत

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। पहली घटना जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र में रामगंगा में स्नान करते तीन किशोर डूब गए। पुलिस और प्रशासन ने तीनों डूबे किशोर निकाल लिए लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। बरेली में मंगलवार सुबह से रामगंगा नदी किनारे मेला का आयोजन शुरू हुआ। इस मौके तमाम लोगों ने सुबह तड़के से ही स्नान शुरू कर दिया था। थाना भमोरा स्थित मुड़किया घाट पर ज्येष्ठ दशहरा मेले के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। इसमें आसपास गांवों से लोग स्नान को आए थे।


इस मौके पर गांव गौसगंज निवासी अनुज (15 ), अनुज के चचेरे भाई अरविंद (16), सुमित (13), कीरतपुर गांव निवासी छोटू (11) भी स्नान कर रहे थे। थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया जाने अनजाने तीन बच्चे स्नान करते हुए नदी के गहरे हिस्से में चले गए। जिससे वे डूब गए। घटना के बाद मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई बचाव दल ने किसी तरह गौसगंज निवासी सुमित (13) को बचा लिया। जबकि गौसगंज निवासी अनुज (15 ), अनुज के चचेरे भाई अरविंद (16), कीरतपुर गांव निवासी छोटू (11) नहीं बच पाए। इन तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके शव निकाल लिया गया। आगे विधिक कार्रवाई हो रही है।

रामगंगा नदी में नहाते वक्त दो युवक डूबे, दोनों की मौत

दूसरी घटना थाना सिरौली क्षेत्र के रामगंगा नदी की है जहां कैलाश गिरी बाबा मढी घाट पर दशहरे के मेले में दो युवक गंगा नदी में नहा रहे थे दोनों नदी में डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई। सीओ व एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार को दशहरा पर्व था। गुलगांवां के आकाश सिंह 22 गंगा नदी में स्नान कर रहा था तभी वह गहरे पानी में पहुंच गया और पानी में डूब रहा था जिसको बचाने के लिए गांव का ही हरेंद्र यादव पानी में कूद गया। उसे बचाने के लिए दोनों ही डूब गए। मौके पर भीड़ ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक हरेंद्र की मौत हो चुकी थी जबकि आकाश की कुछ सांसें चल रही थी आनन फानन में उसे अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में उसने भी दम तोड दिया। हरेंद्र यादव का विवाह 1 वर्ष पूर्व हुआ था। आकाश सिंह और हरेंद्र यादव में गहरी मित्रता थी। सूचना पर सीओ डॉ दीपशिखा अहिवरन सिंह व एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना देकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi