



- घायल हुए मोर को उपचार हेतु वन विभाग की टीम को सौंपा
मथुरा, टेलीग्राम हिंदी। कान्हा की नगरी मथुरा में ग्रीष्मकालीन मौसम में आए तेज आंधी-तूफान के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर को करंट लग गया। करंट लगने की वजह से मोर जमीन पर धराशाई हो गया, जमीन पर पड़े हुए मोर को देखकर गली-मोहल्ले के आवारा कुत्तों ने मोर के पंख खींच डाले । घायल हुए मोर को देखकर ब्रज कलाकार दुर्गी भैया व उनके बच्चों ने कुत्तों के झुंड से मोर को बचाया एवं उपचार के लिए वेटरनरी कॉलेज ले गए। वेटरनरी कॉलेज में घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर का उपचार नही किया गया। वेटरनरी के डॉक्टरों ने बाहरी उपचार कराने की सलाह दे डाली।
ब्रज कलाकार दुर्गी भैया ने काफी कहा-सुनी की, जिसकी वजह से घायल हुए मोर के पैरों में पट्टी बाँधकर डॉक्टरों ने अपनी आफत टाल दी। वेटरनरी की सेवाओं से हताश होकर ब्रज कलाकार दुर्गी भैया ने वन विभाग टीम के अधिकारी रजनीकांत मित्तल से संपर्क किया, जिन्होंने मामले का संज्ञान तत्काल प्रभाव से लेते हुए वन विभाग टीम की एंबुलेंस उनके घर भेज दी। ब्रज कलाकार दुर्गी भैया ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए उपचार हेतु राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम घायल मोर को उपचार हेतु वर्ल्ड लाइफ एसओएस लेकर पहुंच गई, जहां घायल मोर का उपचार किया जा रहा है। ब्रज कलाकार दुर्गी भैया द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य लोगों में काफी प्रशंसा हो रही है।
