देर रात तक कपिल शर्मा शो टीम ने बांधा समां, कृष्णा और राजीव की कॉमेडी ने हजारों दर्शकों को गुदगुदाया
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। देशभर में एडिबल ऑयल कारोबार में अग्रणी बीएल एग्रो कंपनी ने बरेली में अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर विभिन्न राज्यों और शहरों से डीलर जुटे थे। साथ ही तमाम गणमान्य नागरिक, केंद्रीय मंत्री, सांसद विधायक मौजूद रहे। देर रात तक चले कार्यक्रम में कपिल कॉमेडी टीम के कृष्णा और राजीव खूब गुदगुदाया।

लाखों किचन तक अपनी सीधी पहुंच रखने वाला एडिबल आयल बैल कोल्हू समेत अन्य उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनी बीएल एग्रो अपने स्थापना दिवस के माध्यम से अपने कारोबार का शानदार प्रदर्शन किया इस मौके पर बताया गया इस तरह उपभोक्ता बीएल एग्रो और नरिश जैसे प्रमुख उपभोक्ता ज्यादा पसंद करते हैं। इसका प्रमाण बढ़ते कदम और कारोबार है। बीएल एग्रो द्वारा बढ़ते कदम थीम पर ही पूरा कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें देर रात तक लोगों ने आनंद लिया।

इस मौके पर कपिल शर्मा शो फेम कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर की जुगलबंदी ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया वहीं सलीम और सुलेमान की संगीतमयी प्रस्तुति ने लोगों को धुनों की बागियों में खोने पर मजबूर कर दिया। डांस परफार्मेन्स ने लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला थे। लोकप्रिय सांसद संतोष गंगवार भी पहुंचे। गणमान्य नागरिक, उद्योगपति और अन्य कारोबारी भी देर रात तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम शुरुआत देवा श्री गणेश… गणपति बप्पा मोरया से हुई। इसके बाद कपिल शर्मा शो फेम कामेडियन राजीव ठाकुर ने कॉमेडी का खजाना खोल दिया। चुटकुले सुनाकर दर्शकों लोटपोट कर दिया। कृष्णा अभिषेक ने चलाओ ना नैनों से बाण रे, जान ले लो न जान रे… डांस से एंट्री ली। इसके बाद कामेडी जुगलबन्दी ने तो बेहद शानदार और मनोरंजक बना दिया।
कृष्णा ने कहा कि रेडिसन होटल के कमरे में नहीं रुकूंगा, दीवारें तो सारी फीकी हैं…
जमीन पर दुपट्टा गिराओ तो कृष्णा जमीन खुदाई शुरू कर देता है कि कोई लड़की निकलेगी।
बिल्ली को रोकता हुआ चूहा बोला, अंदर मत जा वहां कृष्णा है.. तू घूंघट उठाये तो बीड़ी पीता वाचमैन नजर आए… सपना के सुपरमैन मसाज, तवा मसाज और अफगान मसाज देते हैं…
इधर ना सोने आये हैं ना रोने आये हैं, इधर सब टुन्न होने आए हैं… धनश्याम जी के यहां लंगड़ा आम भी व्हील चेयर पर आता है… डायलाग ने ऐसा माहौल बनाया कि कभी लोग ठहाके लगा रहे थे तो मुस्कुरा रहे थे।
प्रमुख अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, ग्रीस एम्बेसी से अलेक्जेंडर बोदोरिस, ब्राजील महावाणिज्य दूत एल्सन डी बैरोस गोम्स रहे।

बीएल एग्रो चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल आभार जताया और कहा कि उपभोक्ता इसी तरह से अपना प्यार हमारे उत्पादों पर बनाए रखेंगे। बीएल एग्रो परिवार प्रमुख रागिनी खंडेलवाल, एमडी आशीष खंडेलवाल, स्वाति खंडेलवाल, ऋचा खंडेलवाल, नवनीत रविकर, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक एमपी आर्य आदि मौजूद रहे।
