सट्टेबाज हुए हाईटेक, व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस को दे रहे गच्चा

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। पुलिस से ज्यादा चालाक अब सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले हो गए है। किसी समय पर्चियों पर लिखे जाने वाला सट्टे के नबंरों को अब पर्चियों पर न लिखकर व्हाट्सएप के जरिए काम किया जा रहा है। इस तरह हाईटेक सटोरिए पुलिस को चकमा देने में लगे हैं। सट्टा लगाने वालों को ऑनलाइन ही इसकी जानकारी भी मिल जा रही है। यहां तक कि उनको रुपये तक ऑनलाइन मिल जा रहा है। 

आईपीएल 2023 का आगाज होते ही सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। कई थाना क्षेत्रों में हर गेंद, हर शॉट पर अलग-अलग भाव मिल रहा है। सटोरिओं का यह मकड़जाल पूर शहर में फैल चुका है। गली-मोहल्लों में नाबालिग बच्चे तक इस खेल में उतर गए हैं। सट्टे से मोटी कमाई के फेर में वह अपने रुपये बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन सट्टा लगाने वाले बुकी, खाईबाड़ी से मोटी कमाई कर रहे हैं। जब यह लोग सट्टा हार जाते हैं तो फिर क्षेत्र में चोरी चकारी भी शुरू कर देते हैं जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। कुछ ही दिन पहले प्रशासन की सख्ती से सट्टे पर पर अंकुश लगाया गया था। कई थाने के सट्टेबाज भूमिगत हो गए थे। एक बार फिर इसका कारोबार करने वाले सट्टा माफिया फिर से एक्टिव हो गए हैं। खुलेआम सट्टा खेलना शुरू कर दिया है। पर्ची के माध्यम से लिखाई होती थी जिससे सटोरियों आसानी से पकड़ जाते थे। अब व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लिखे जाते हैं जिससे इन लोगों को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती का विषय है। 

ऑनलाइन चल रहा था सट्टे का खेल
सूत्रों की माने तो थाना बारादरी क्षेत्र में सट्टा और मैच का सेशन लंबे समय से चल रहा है। नवादा शेखान का एक युवक लंबे समय से सट्टा लगवा रहा है। सतीपुर निवासी एक युवक भी ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहा है। बताया जा रहा है इन लोगों पर पुलिस मेहरबान है।

गुर्गो के संग चलाती थी सट्टे का खेल
पीलीभीत बाईपास निवासी महिला को पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी में गिरफ्तार किया था। वह लंबे समय से सट्टे का काम कर रही थी। इस समय पुलिस के डर से उसके गुर्गे बहुत ही सावधानी से काम कर रहे हैं। 

गंगापुर में पकड़ा गया था 50 हजार का सट्टा
शराब व अन्य कामों के लिए बदनाम गंगापुर में एक युवक के मकान में तीन लोगों को पुलिस ने पचास हजार रुपये और सट्टा लिखने की डायरी और सामान के साथ गिरफ्तार किया था।

इस बारे में जब एसपी सिटी राहुल भाटी से बात की तो उनका फोन नहीं उठा

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi