



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी को लेकर मंगलवार को ऑटो चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। ऑटो चालकों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस मनमाने तरीके से बेवजह उनके ऑटो के चालान कर रही है।
इतना ही एक ही ऑटो के दो-दो तीन-तीन चालान तक कर दिए। जिससे आक्रोशित ऑटो रिक्शा टैंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सेटेलाइट पर एकजुट होकर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मामले की शिकायत वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और आला अधिकारियों से करने की बात कही। इस दौरान ऑटो रिक्शा टैंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि उनको अभी तक शहर में टैंपो खड़ा करने के लिए स्थान नहीं दिया गया है।
ऐसे में वह किस जगह से सवारी को बैठाएं, और कहां पर उतारें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी कोई टैंपो चालक सड़क किनारे वाहन रोककर सवारी को बिठाता या उतार रहा होता है, तब तक ट्रैफिक पुलिस उसका चालान कर देती है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में ऑटो-टैंपो का ट्रैफिक पुलिस मनमानी तरीके से चालान काटकर उनका उत्पीड़न कर रही है। जिससे उन पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है, साथ ही उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत हो रही है। इस दौरान ऑटो चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो, रिक्शा टैंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन पूरे शहर में एक बड़ा आंदोलन करेगी। साथ ही अनिश्चितकालीन भी हड़ताल की जाएगी।
