आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गिरे सीढ़ियों से, हाथ और कंधे में आई चोटें

पटना राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए हैं। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उनका एमआरआई कराया गया है। अभी तक के रिपोर्ट के मुताबिक उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोटें आई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी पटना स्थित अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर रहते हैं।

सीढ़ियों से उतरने के दौरान लालू यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए। इस दुर्घटना की वजह से उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें दो महीने के बेड रेस्ट के लिए कहा गया है। इसके अलावा उनके कमर में भी चोटें आई हैं। लालू यादव की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है।

दरअसल, लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आँख में दिक्कत जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं। इन सभी बीमारियों में लालू सबसे ज्यादा किडनी की बीमारी से परेशान हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi