बरेली में भविष्य के क्रिकेट सितारों की तलाश पूरी, 201 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

टेलीग्राम संवाद

बरेली। स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज बरेली के निशांत पटेल स्पोर्ट्स हब (जीपी क्रिकेट एकेडमी) के मैदान पर एक जबरदस्त क्रिकेट माहौल देखने को मिला, जब जिले भर से आए 201 होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए ट्रायल्स में हिस्सा लिया।

सुबह से ही मैदान पर खिलाड़ियों की चहल-पहल शुरू हो गई थी। अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 वर्गों में बंटी इस चयन प्रक्रिया में युवा प्रतिभाएं अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं थीं।

मुख्य चयनकर्ता माजिद हसन खान और शिव कुमार राठी ने हर आयु वर्ग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नज़र रखी। गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी, या फिर फुर्तीली फील्डिंग—हर पहलू को ध्यान में रखकर चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री अखिल दीक्षित ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट्स में मौका मिलेगा, जिससे उन्हें बड़े मंच पर खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा।बरेली का क्रिकेट भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है, और यदि इसी तरह उत्साह और प्रयास जारी रहे, तो यहीं से कल का कोई विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह निकल सकता है।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad