अरब सागर में पवन हंस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

मुंबई। देश की वाणिज्यिक राजधानी से करीब 175 किलोमीटर दूर मुंबई हाई फील्ड्स के पास सागर किरण तेल रिग के पास एक पवन हंस हेलीकॉप्टर की अरब सागर के पानी में आपात स्थिति में लैंडिंग की गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

हेलिकॉप्टर में कम से कम सात यात्री और दो पायलट सवार थे और कम से कम पाँच को अब तक समुद्र के पानी से बचाया जा चुका है। ओएनजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि, पानी पर आपात स्थिति में उतरने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है और बचाव अभियान जारी है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi