बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करें शिक्षक: सेल्वा कुमारी जे

बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि प्रधानाचार्य संगोष्ठी का पहला कार्यक्रम बरेली में भव्य स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं, जो उत्तीर्ण हो पाने से वंचित रह गए हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रधानाचार्यों को ऐसे बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। मंडलायुक्त रविवार को शहर के संजय कम्युनिटी हॉल में उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में लागू योजनाओं के सम्बंध में जागरूकता बढ़ाने एवं पठन पाठन स्तरोन्नयन विषक प्रधानाचार्य संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रही थीं।

मंडलायुक्त ने समस्त प्रधानाचार्यों से कहा कि बच्चों में कुछ नया सीखने की चाहत अवश्य उत्पन्न कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी अध्यापकों ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है लेकिन और अधिक सुधार की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है, विशेष रूप से पठन पाठन के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करें।

संगोष्ठी में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि बरेली में बहुत से बच्चों ने हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त किया है जिसका श्रेय आप सभी प्रधानाचार्यों को भी जाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी की शिक्षा की वजह से आज बच्चे उच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की भी लगातार जानकारी देते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण अंग है, इसीलिए कोई भी छात्र चाहे जहां कहीं भी हो अपने अध्यापक को सदैव याद रखता है।

संगोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad