योगी सरकार ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को  दिया तोहफा

  • शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की बढ़ाई संविदा की अवधि

लखनऊ।  शिक्षा की रीढ़ कहने जाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग को योगी सरकार मजबूत करने की तैयारी कर रही है। पहले जहां सरकार ने बेसिक स्कूलों में प्रवेश का बड़ा अभियान चलाया। इसके बाद अब सरकार यहां कार्यरत शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का भी हौसला बढ़ाया है। 

प्रदेश सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की संविदा की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इनकी अवधि अब 16 जून से 31 मई तक की होगी। इसके साथ ही इनको 11 माह का मानदेय भी दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की संविदा एक जुलाई से 31 मई तक होती थी। इसी के साथ शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां संविदा सेवा में नहीं जोड़ी जाएंगी। 

ज्ञात हो कि इस बार बेसकि शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 16 जून से शुरू हो गया है। 16 जून से ही विद्यार्थी स्कूलों में पहुंच भी रहे हैं। जिसके बाद सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के दो लाख से अधिक शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी मिलेगा। यह लोग लंबे समय तक अपनी सेवाओं को दे सकेंगे। सरकार कक्षा आठ तक के बच्चों को बड़ी संख्या में प्रवेश दिला रही है। इसके जरिए प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश की साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके। प्रदेश के सभी जनपदों ने साक्षरता दर बढ़े और देश के शीर्ष पांच शिक्षित राज्यों में उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल हो सके। 

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi