बीइंग अलाइव अकादमी में फ्रेंडशिप डे का शानदार आयोजन

टेलीग्राम संवाद

बरेली। आज बीइंग अलाइव अकादमी में फ्रेंडशिप डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती का जश्न मनाया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। माहौल को और भी रंगीन बना दिया मिस्टर अलीम की मधुर गायकी ने, जिनके गानों — लिखे जो खत तुझे… और आप आए तो ने समां बांध दिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वेदान ग्रुप के सीएमडी डॉ. अमीद मुराद ने कहा कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सौहार्द, मेलजोल और भाईचारे का संदेश देना था हमें हमेशा मिल-जुलकर रहना चाहिए बीइंग अलाइव फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ. सबीन अहसन ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मकता और एकजुटता का भाव पैदा करते है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज शालिनी प्रिंसिपल उड़ान स्कूल , डॉ रेणुका गाइनोकोलॉजिस्ट ने वूमेन इंपॉवर पर बच्चों को बताया , मिस्टर सीरोज इनरव्हील क्लब, डॉ आसिफ का सेंशन हुआ इसके बाद डॉ सैफ ने बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाई कर देश और समाज का नाम रोशन करने को कहा

telegramsamvad
Author: telegramsamvad