शहर में हो रही अनाप-शनाप कटौती, फोन न अटेंड ना करने समेत कई आरोप
टेलीग्राम संवाद
बरेली। नगरीय क्षेत्र में जब से वर्टिकल योजना लागू हुई कब से सप्लाई व्यवस्था कुछ अफसर ने नियोजित तरीके से चौपट कर दी। उपभोक्ता बिजली न मिलने, संबंधित से फोन पर संपर्क न होने, फॉल्ट सही नहीं होना आदि कई समस्याएं पैदा हो गई। बिजली समस्या समाचार पत्र में सुर्खियां बन गया तमाम लोग घेराव करने लगे जिससे विभागीय छवि धूमिल होने लगी। उच्च प्रबंधन द्वारा बरेली में बढ़ती अव्यवस्था पर जवाब तलब किया। बताया जाता है वर्टिकल 11केवी अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार गौतम दोषी पाए गए। आरोप है कि उन्होंने बड़ा कनेक्शन देने में लापरवाही बरती।


चीफ इंजीनियर प्रथम बरेली से मिली गोपनीय रिपोर्ट पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने 11 केवी वर्टिकल में तैनात एक्सईएन सुरेंद्र गौतम पर कार्रवाई कर दी। उन्हें बरेली से हटाकर पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। जारी आदेश में उन्होंने स्पष्ट किया है कि जमा योजना तहत बॉन सिकोरस कांवेट, बीसलपुर रोड विद्युत संयोजन में देरी होने पर शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया था कि अधिशासी अभियंता 11केवी वर्टिकल ओर से लापरवाही बरती जा रही है। कार्याें में रूचि ना लेने और लापरवाही बरतने पर मध्यांचल से अन्यंत्र तैनाती कर गई है। उनका कार्यभार 33केवी वर्टिकल एक्सईएन राजवीर सिंह को सौंपा गया है। अधिशासी अभियंता स्तर पर कार्रवाई होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।



