वार्ड 18 विष्णु मंदिर परिसर में पारंपरिक उल्लास, नृत्य और भक्ति की छटा बिखरी
टेलीग्राम संवाद
बरेली। सावन के पावन अवसर पर सोमवार को वार्ड 18 स्थित विष्णु मंदिर परिसर में हरियाली तीज पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों और सोलह श्रृंगार के साथ भाग लिया। पूरे आयोजन में सावन के भजन गूंजते रहे और महिलाएं भाव-विभोर होकर झूमती रहीं।
कार्यक्रम का नेतृत्व मंदिर कमेटी की महासचिव सुधा सक्सेना ने किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व नारी शक्ति, सौंदर्य और पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक है। हरियाली तीज न केवल परंपरा है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखने का माध्यम बन चुका है।

भजन और नृत्य के बीच उपस्थित महिलाओं ने अपने-अपने अंदाज़ में त्योहार को जीकर मनाया। आयोजकों ने विशेष रूप से घरों में रहने वाली वरिष्ठ महिलाओं को आमंत्रित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।पार्षद पंडित राजेश उपाध्याय ने सभी वार्डवासियों को इस आयोजन की शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन मिल-जुलकर मनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमा, लता, नीलम, पुष्पा, भावना, मंजू, प्रभा, प्रेमा, पिंकी, सपना, बिंदु, अंजू भारद्वाज, मीनाक्षी, रूपांजलि, शेफाली, सोनिया, शशि उपाध्याय, पूनम उपाध्याय, शिवानी, स्नेहा समेत समस्त नारी शक्ति का विशेष योगदान रहा।आयोजन के अंत में सभी महिलाओं ने पारंपरिक प्रसाद वितरण में भी भाग लिया और एक-दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं।



