उच्च गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट अब आसानी से खरीद सकेंगे ग्राहक
टेलीग्राम संबाद
बरेली। सुप्रसिद्ध ड्राई फ्रूट्स विक्रेता फर्म भीड़भाड़ इलाके से निकालकर अब सिविल लाइंस जैसे प्रमुख बाजार में पहुंच गई है। गुरुवार सुबह विधि विधान से इसका शुभारंभ हुआ तमाम कारोबारी और शुभचिंतक बधाई देने पहुंचे।
कुतुब खाना खोया बाजार पास में ड्राई फ्रूट कारोबार भी होता है। जिसमें प्रमुख कारोबार करने वाली सुखसागर नाम से फर्म है। मांग ज्यादा होने से राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक ब्रांच पहले ही खोली जा चुकी है अब सिविल लाइन क्षेत्र में (सैनिक पेट्रोल पंप सामने) गुरुवार सुबह से ब्रांच खुल गई। इस मौके पर बड़ी तादाद में पारिवारिक और अन्य लोग मौजूद रहे। लोगों ने शुभकामनाएं दी संजय आनंद आदि ने स्वागत किया।

ब्रांड बना कारोबार
सुखसागर एक ऐसा नाम है, जो न केवल बरेली बल्कि पूरे उत्तर भारत में ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों के लिए जाना जाता है।जब नकली चीजों का बाजार फैला, तब भी सुखसागर ने गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया। ब्रांड बन चुके सुख सागर प्रतिष्ठान पर काजू, किशमिश, बादाम, चिलगोजा, अंजीर कई प्रमुख ड्राई फ्रूट्स उच्च गुणवत्ता वाले उपलब्ध है।



प्रमुख लोग बधाई देने पहुंचे:
नए आउटलेट खुलने पर तमाम लोगों ने पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। मेयर डॉ. उमेश गौतम, भाजपा नेता दुर्विजय सिंह शाक्य, पूर्व विधायक पप्पू भरतौल, जीएसटी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह, पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर, गुलशन आनंद, व्यापारी नेता सतीश अग्रवाल, यतिन भाटिया, नेहा साहनी, मनीषा आहूजा, देवराज चंडोक, सतीश सक्सेना, सौरभ खन्ना, सलीम पटवारी और कई सामाजिक व व्यावसायिक हस्तियां शामिल रही।



