गुरु पूर्णिमा पर वेदान विनायक इंटरनेशनल स्कूल में कबीर दोहा प्रतियोगिता आयोजित

विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां, शिक्षा और संस्कार पर दिया गया विशेष जोर

टेलीग्राम संवाद

बरेली। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वेदान विनायक इंटरनेशनल स्कूल में कबीर दोहा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संत कबीर दास के प्रसिद्ध दोहों की सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, ज्ञान और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और संत कबीर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी गायन, वाचन और अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोहों के माध्यम से बच्चों ने गुरु के महत्व, जीवन में संयम, सत्य और अहिंसा जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

विद्यालय की प्रेसिडेंट डॉ. सबीन अहसन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। हमें अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।”

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अमीद ने कहा, “बच्चों के भीतर संस्कार और अनुशासन बहुत आवश्यक हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और नैतिकता का विकास होता है।”

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों, संत कवियों की शिक्षाओं और विशेष रूप से कबीर के विचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

प्रतियोगिता के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। शान खान, अनीका अग्रवाल, अविका त्रिपाठी, आराध्या, रिमी चौधरी, दीक्षा पांडे, वर्तिका, एंजेल और निधि की प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका सरिता चौधरी और रुचि सक्सेना ने किया।

समापन पर प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad