



टेलीग्राम संवाद
बरेली। उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम की ओर से रविवार को नई बस्ती माधोबाड़ी क्षेत्र में संगठन की नई इकाई का गठन होटल डाइज पैलेस में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने की जबकि संचालन महामंत्री दीपक द्विवेदी ने किया।
नवगठित इकाई के संरक्षक दीपक द्विवेदी, अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सक्सेना, महामंत्री हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार बनाए गए। इसके साथ ही संगठन में मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, अजय चंद्रा, अमित पाठक, अनुराग सक्सेना, गौरव पाल, अनिल तिवारी, राजन पाल, जय शर्मा व राहुल सक्सेना समेत अनेक व्यापारी सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता एम. एल. मिश्रा मौजूद रहे, जिनका स्वागत रामलला के चित्र, शॉल और पटका भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया।

इस मौके पर संगठन ने एक अहम निर्णय लेते हुए 21 सदस्यीय “उड़नदस्ता टीम” का गठन किया, जो जीएसटी विभाग की गतिविधियों पर नजर रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न न हो।
संरक्षक एम.एल. मिश्रा ने बताया कि नई बस्ती माधोबाड़ी इकाई के गठन के साथ ही संगठन का क्षेत्रीय विस्तार हुआ है और 50 नए व्यापारी इससे जुड़े हैं।
महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा, “जीएसटी विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, जिसे व्यापारी समाज किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा। संगठन व्यापारियों के हित में पूरी ताकत से खड़ा रहेगा।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शीघ्र ही क्षेत्र के 500 व्यापारियों की सहभागिता के साथ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में एम.एल. मिश्रा, रोहित जिंदल, दीपक द्विवेदी, अनिल राजपूत, कपिल मेहरोत्रा, प्रभजोत सिंह, सोनू मौर्य, अभिषेक गंगवार, डॉ. प्रदीप सक्सेना, महेंद्र वैश्य, सुभाष, ज्ञानचंद प्रजापति, मुकेश कुमार सहित कई व्यापारीगण और समाजसेवी उपस्थित रहे।



