



- बरेली में पहली बार आयोजित नाइटिंगेल क्विज़ में जी.एन.एम. और बी.एस.सी. नर्सिंग वर्ग की टीमों ने दिखाई बेहतरीन तैयारी
- विजेताओं को नकद पुरस्कार और सम्मान
टेलीग्राम संवाद
बरेली। नर्सिंग शिक्षा को प्रतिस्पर्धात्मक और प्रोत्साहनकारी स्वरूप देने के उद्देश्य से टिशा केयर्स (टिशा कन्सल्टैंट्स का सामाजिक सरोकार उपक्रम) ने पहली बार बरेली में मंडल स्तरीय इंटर कॉलेजिएट नर्सिंग क्विज़ – ‘द नाइटिंगेल क्विज़ कम्पटीशन’ का आयोजन किया। इसमें बरेली मंडल के विभिन्न जिलों से आए नर्सिंग संस्थानों की कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन स्थल, अर्बन हाट सभागार, नर्सिंग छात्र-छात्राओं के जोश से खचाखच भरा रहा।

जी.एन.एम. और बी.एस.सी. नर्सिंग वर्ग में हुए कड़े मुकाबले
प्रतियोगिता को दो वर्गों—जी.एन.एम. (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) और बी.एस.सी. नर्सिंग—में आयोजित किया गया। दोनों वर्गों में नॉकआउट, बज़र और ग्रैंड फिनाले राउंड कराए गए।
जी.एन.एम. वर्ग में:
प्रथम स्थान: जिला अस्पताल बरेली (आँचल पटेल, आद्या शुक्ला)
द्वितीय स्थान: मैरी वी. गॉर्डन स्कूल ऑफ नर्सिंग, बरेली
तृतीय स्थान: राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट, बरेली
बी.एस.सी. नर्सिंग वर्ग में:
प्रथम स्थान: रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग
द्वितीय स्थान: केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग
तृतीय स्थान: ए.एस.एम.सी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शाहजहाँपुर
विजेताओं को 5100, 3100 और 1100 रुपये की नकद राशि के साथ गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल, प्रमाणपत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
समारोह में गरिमामयी उपस्थिति, प्रेरक वक्तव्य : मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम और विशिष्ट अतिथि आईएमए बरेली अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। डॉ. गौतम ने कहा, “नर्सिंग सेवा सबसे संवेदनशील और मानवीय पेशा है, जिसमें प्रोफेशनलिज़्म के साथ सहानुभूति आवश्यक है।”
डॉ. आर.के. सिंह ने भी भागीदारी को ही सफलता की निशानी बताया।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित हुईं 54 वर्ष की सेविका: कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा श्रीमती जी.पी. सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाना, जिन्होंने नर्सिंग क्षेत्र में 54 वर्षों तक सेवा दी।

भविष्य की योजनाएं: ऑनलाइन क्विज़ और नेशनल कॉन्फ्रेंस
टिशा के सह-निदेशक प्रमोद पणिग्रही ने बताया कि आगामी 5 जुलाई को राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज़ और 13 जुलाई को लखनऊ में राष्ट्रीय नर्सिंग लीडरशिप कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑनलाइन क्विज़ के विजेताओं को 6 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
आयोजन की सफलता में टीम टिशा की अहम भूमिका
संस्थान के निदेशक मनीष वैष्णव ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस भव्य आयोजन की सफलता में मुशाहिद रफ़त, सुजित कुमार, सोनी शर्मा, राहुल, उत्कर्ष वार्षणेय, विशाल गंगवार आदि टीम टिशा के सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया।
यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नर्सिंग शिक्षा में गुणवत्ता, प्रतिस्पर्धा और नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।

