सेना के पराक्रम और शौर्य को वरिष्ठ जनों ने किया नमन

टेलीग्राम संवाद

बरेली। माहौर वैश्य वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारीयो ने बालजती स्थित कार्यालय पर सेना के शौर्य- पराक्रम को लेकर मीटिंग की। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सरकार की भी प्रशंसा की। एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष किया गया। पाकिस्तान की कायराना हरकत की भी घोर निंदा की गई। सभी ने एक सुर में राष्ट्रगान गया। इस मौके पर समिति के संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष केशव गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, श्याम मनोहर गुप्ता, जय ओम गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, केशव चंद्र गुप्ता, पी. एस. भारती, अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।