डा. सबीन अहसन को स्वच्छता सम्मान समारोह में नगर निगम बरेली द्वारा सम्मानित हुई

टेलीग्राम संवाद

बरेली। आज नगर निगम बरेली द्वारा डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (DCCC) के सफल संचालन के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया।

इस विशेष अवसर पर स्वच्छता अभियानों और कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों, ब्रांड एम्बेसडर्स, टूलिप इंटर्न्स, स्वच्छता चैंपियंस और सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।

बरेली नगर निगम ने डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (DCCC) की सफलता को मनाने के लिए “स्वच्छता सम्मान समारोह 2025” का आयोजन किया। इस समारोह में स्वच्छता अभियानों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कई नागरिकों और संगठनों को सम्मानित किया गया। डॉ. सबीन अहसन को उनके समर्पण और कार्यों के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश, आदि मौजूद रहे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad