पत्नी से विवाद के बाद पति ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह किया

500 मीटर तक जलते हुए दौड़ा

टेलीग्राम संवाददाता

बरेली। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां पत्नी से हुए विवाद के बाद सलीम (40) नामक व्यक्ति ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। जलते हुए सलीम ने घर से बाहर निकलकर करीब 500 मीटर तक दौड़ लगाई और फिर गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना का विवरण

सलीम, जो कबाड़ का काम करता था, अपनी पत्नी नजमीन के साथ मुस्तफा नगर सैदपुर खजुरिया इलाके में किराए के मकान में रहता था। रविवार रात किसी घरेलू विवाद के चलते सलीम ने गुस्से में मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के वक्त सलीम की पत्नी नजमीन ने शोर मचाया और पड़ोसियों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सलीम जलते हुए घर से बाहर निकलकर गली में दौड़ने लगा।

पुलिस अधीक्षक नगर मानस पारीक ने बताया कि सलीम लगभग 15 मिनट तक जलता रहा। वह शराब का आदी था और अक्सर नशे में पत्नी से विवाद करता था। रविवार रात भी ऐसा ही हुआ, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

500 मीटर तक जलता हुआ दौड़ा

घटना के दौरान पड़ोसियों ने सलीम के पीछे दौड़ लगाई। जलते हुए सलीम लगभग 500 मीटर तक दौड़ता रहा और अंततः सड़क पर गिर पड़ा। पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी।

पुलिस की जांच जारी

घटना की जानकारी पुलिस को पड़ोसियों ने काफी देर बाद दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। प्रथम दृष्टि में यह मामला घरेलू विवाद और शराब की लत के कारण उठाया गया कदम माना जा रहा है। पुलिस ने सलीम की पत्नी से भी पूछताछ की है।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad