



बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह की मेहनत रंग लाई
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश में निवेश कराने हेतु दिन-रात प्रयासरत् है। उनके निर्देश पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक बढ़ी उपलब्धि हासिल की है। बीडीए ने उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से निवेशकों को भी बरेली लाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। बरेली विकास क्षेत्र में आवासीय तलपट मानचित्र/ग्रुप हाउसिंग, स्वास्थय सेवाओं, होटल, पेट्रोल पम्प, व्यवसायिक काम्पलैक्स, कान्फ्रेंस हॉल व अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में भागीदारी के रूप में लगभग 39 निवेशकों द्वारा लगभग 2950 रूपये करोड़ का निवेश करने हेतु पंजीकरण कराया गया था। प्राप्त प्रस्तावों में प्राधिकरण द्वारा प्रयास करते हुए कुल 23 प्रस्तावों के मानचित्र स्वीकृत करते हुए लगभग धनराशि 362 करोड़ रूपये इन्वेस्टमेन्ट की स्वीकृति दे दी है।

G
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह(आई ए एस
- एसएस मल्टी केयर हॉस्पिटल।
- मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल।
- ट्राइज मेडिकल इन्स्टीटयूट
- मैसर्स महाजीवन दीप मैडिकेयर
- विनायक होटल एण्ड रिसोर्ट।
- आधार इन्फ्राबिल्ड।
- कावेरी इण्टरप्राइजेज
- गोविन्द धाम कालोनी
- जेएचएम इन्फ्राहोम्स
- श्री गिरीराज बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स
- गोल्डन आई इन्फ्रास्ट्रक्चर
- रियल इमेज डवलपर्स

बस रहा है नया शहर
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग धनराशि 400 करोड़ रूपये के प्रस्तावित निवेश 04 प्रस्तावों के मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया में है। कुल 12 प्रकरणों में इन्वेस्टर द्वारा अभी प्राधिकरण में मानचित्र प्रस्तुत नहीं किए गये है। उनसे भी अनवरत सम्पर्क कर मानचित्र जमा कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

