बरेली डीएसपी की बेटी ने प्राप्त की यूपीएससी में चौथी रैंक
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली में तैनात डीएसपी राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा ने यूपीएससी में चौथी रैंक हासिल की है। वह प्रयागराज की रहने वाली हैं। दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। स्मृति इस समय दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। यूपीएससी 2022 का परिणाम आने पर जैसे ही स्मृति की चौथी रैंकिंग आई तो उन्होंने अपने पिता को कॉल करके कहा कि पापा मैं आईएएस बन गई। देश भर में मैं चौथे नंबर पर आई हूं।

यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं राजकुमार मिश्रा
यूपी के प्रयागराज के भारद्वाज पुरम निवासी राजकुमार मिश्रा इस समय बरेली में सीओ – सेकेंड के पद पर कार्यरत हैं। वह 1989 में यूपी पुलिस में दरोगा भर्ती हुए। इसके बाद प्रदेश के अलग अलग जिलों में एसओ, इंस्पेक्टर रहे। 2013 में वह प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने। 2021 में वह इंस्पेक्टर से डीएसपी बने। वर्तमान में वह बरेली में सीओ के पद पर तैनात हैं। राजकुमार मिश्रा के बेटे लोकेश मिश्रा दिल्ली में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं बेटी स्मृति मिश्रा दिल्ली से लॉ कर रहीं हैं।
दूसरे प्रयास में स्मृति आईएएस बनीं
स्मृति मिश्रा की 12वीं तक की पढ़ाई आगरा से हुई। इसके बाद दिल्ली से बीएससी की, अब दिल्ली से ही लॉ कर रही हैं। यूपीएससी में यह उनका दूसरा प्रयास है, जहां उनकी चौथी रैकिंग आई है। स्मृति मिश्रा अपने पापा और मम्मी से यही कहती थीं कि मुझे आईएएस ही बनना है। इसके लिए वह सात से 8 घंटे नियमित पढाई करतीं। जितना पढ़ती उसे डेली नोट्स में तैयार करतीं।
मम्मी और पापा ने अटूट प्यार ने मुझे यहां तक पहुंचाया
स्मृति ने रिजल्ट आने के बाद अपने पापा को कॉल की। पापा से कहा कि पापा मैं आईएएस में चौथी टॉपर हूं, बेटी से कॉल पर यह सुनकर राजकुमार मिश्रा फूले नहीं समाए। जिसके बाद स्मृति ने अपनी मम्मी अनिता को भी कॉल की। स्मृति ने कक्षा दस में यह तय कर लिया था कि मुझे आगे जाकर आईएएस ही बनना है। जिसका नतीजा आज परिवार और सभी के सामने है। पुलिस अधिकारियों ने भी राजकुमार मिश्रा को कॉल करके बधाई दी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी सिटी राहुल भाटी और सभी सीओ समेत शहरभर के लोगों ने कॉल करके उन्हें शुभकामना और बधाई दी है।
बरेली की बेटी को मिली 57वीं रैंक, बनी आईएएस
वहीं बरेली की बेटी अदिति वार्ष्णेय भी आईएएस बनी है। अदिति वार्ष्णेय की ऑल इंडिया में 57वीं रैंक आई है। अदिति वार्ष्णेय के घर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। अदिति वार्ष्णेय के पिता बरेली में कपड़े के व्यवसाई हैं। अदिति वार्ष्णेय बरेली के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर की रहने वाली हैं। अदिति वार्ष्णेय के पिता दिनेश वार्ष्णेय, माता इंदू वार्ष्णेय, छोटी बहन सुदिप्ति वार्ष्णेय, छोटा भाई आदित्य वार्ष्णेय ने बताया कि अदिति वार्ष्णेय ने विशप कोनार्ड स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई की है। और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है।
