हर हर गंगे के जयकारों से गूंजे तट, उमड़ा आस्था का जन सैलाब

जेष्ठ मास गंगा दशहरा पर गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अपनी धार्मिक आस्था प्रकट की।

बरेली। मंडल के बदायूं जिले के कछला स्थित गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारों के साथ स्नान किया। हवन-पूजन और दान करके पुण्य अर्जित किया। बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए गए। स्नान का यह सिलसिला भोर से ही शुरू होकर शाम होने तक चला।
गंगा घाट पर लोक आस्था का सैलाब देखते ही बन रहा रहा। वहीं, बरेली जिले में चौबारी गांव स्थित रामगंगा में भी श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ स्नान किया। यहां भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे। रामगंगा तट पर मेला भी लगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कछला और चौबारी में रामगंगा घाट पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। गोताखोर भी नाव के साथ लगाए गए थे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad