



- अवकाश में राज्य कर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरों में खलबली
- पूर्वी व उत्तरी उत्तर प्रदेश से रामपुर व बरेली स्थित प्लाईवुड फैक्ट्रियों में टैक्स चोरी से लकड़ी सप्लाई
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। अवकाश दिनों में राज्य कर विभाग बरेली ने अभियान चलाकर प्लाईवुड फैक्ट्रियों में टैक्स चोरी कर लकड़ी सप्लाई होने का मामला पकड़ा है। लाखों रुपए की टैक्स चोरी पकडे जाने पर प्लाईवुड फैक्ट्रियों में खलबली मची हुई है।

पिछले काफी दिनों से विभिन्न संगठनों व स्रोतों से लगातार यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि प्रपत्रों बिना वुड एंड टिंबर पूर्वी व उत्तरी उत्तर प्रदेश से रामपुर व बरेली स्थित प्लाईवुड फैक्ट्रियों में टैक्स चोरी से लकड़ी सप्लाई हो रही है। जोनल एडिशनल कमिश्नर-1 राज्य कर विभाग बरेली ओम प्रकाश चौबे ने गोपनीय योजना बनवाकर अवकाश दिवसों में सघन अभियान चलवाया। तीन दिन तक लगातार राउंड द क्लॉक समस्त चारों सचल दल इकाइयां लगाई गई। मुख्यतः बरेली में फतेहगंज व फरीदपुर टोल प्लाजा व पीलीभीत ,बदायूं, शाहजहांपुर से गुजरने वाले मुख्य मार्गो पर चेकिंग टीमें लगाई गई।

विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि चेकिंग दल ने 453 वाहन चेक किया। जिनके ई- वे बिल थे उनके ई- वे बिल स्कैन किए गए जिनकी लगभग कुल धनराशि 4.78 करोड़ रुपये है। उक्त में 124 वाहन वुड एंड टिंबर के थे जिनके ई- वे बिल स्कैन की धनराशि 1.79 करोड़ रुपये है।

विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि वुड एंड टिंबर पर 12% दर से जीएसटी है। उक्त 124 वाहनों में से छह वाहन ऐसे रोके गए हैं जिनके प्रपत्रों में अनियमितता पाई गई है। पकड़े गए वाहनों की जांच जारी है। छह वाहनों से आच्छादित वुडन टिंबर की अनुमानित कीमत लगभग 34 लाख रुपये है। इनको नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई में लाखों रुपए टैक्स वसूली होगी। बड़ी चोरी पकडे जाने पर फैक्ट्रियों में खलबली मची हुई है।



