विशेष संवाददाता
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। पिछले कई दिनों से बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शोर शराबा हो रहा था जो मतदान के बाद खामोश हो गया। इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटिका में बंद हो गया। गुरूवार सुबह से मतगणना प्रस्तावित है। बुधवार शाम तक हुए मतदान के बाद प्रत्याशी और समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा करते देखे गए।
बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। समर्थक और प्रत्याशी दिन भर अधिवक्ताओं से समर्थन मांगते देखे गए। प्रत्याशियों ने टेन्ट शामियाना लगाकर वोटरों के स्वागत सत्कार के साथ ही उनके जलपान आदि की व्यवस्था कराई थी। भीड़भाड़ की स्थिति यह थी कि जिला आबकारी कार्यालय से गन्ना कार्यालय तक सड़क पर गहमागहमी बनी रही। प्रत्याशियों ने सर्दी से निपटने के लिए चाय-कॉफी, नाश्ता आदि की व्यवस्था कराई थी। बताया जाता है कि अध्यक्ष और सचिव पद पर सीधा संघर्ष है। सूत्रों ने बताया कि करीब 87 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान के दौरान प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा गया था। किसी भी अधिवक्ता वोटर को डे्रस कोड बगैर वोट नहीं डालने दिए गए। बार एसोसिएशन ने सभी से आग्रह किया था कि वे निर्धारित ड्रेस कोड में पहुंचे। कई अधिवक्ता वोटर ऐसे भी पहुंचे जिनके पास काला कोट नहीं था, ऐसी स्थिति में उन्होंने साथी अधिवक्ताओं से कोट मांगकर काम चलाया। मतदान पूरी तरह से शान्तिपूर्वक रहा। अधिवक्ता वोटरों ने लाइन लगाकर मतदान किया।
