बरेली में कांवड़ियों पर पथराव, कई घायल, क्षेत्र में बवाल से तनाव

शरारती तत्व होंगे चिन्हित , होगी कार्यवाई

एक पूर्व सभासद हिरासत में

पुलिस ने देर रात दर्ज किया मामला

विशेष संवाददाता

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। थाना बारादरी क्षेत्र स्थित जोगी नवादा में दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में कई लोग घायल हो गए। पुलिस से भी जमकर नोकझोंक हुई। स्थिति देख पांच थानों से पुलिस फोर्स बुला ली गई। प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। देर शाम एक पूर्व सभासद हिरासत में लिया गया है।

रविवार अपराहन जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया से लगभग दो हजार कांवड़ियों का जत्था कछला से जल लेने जा रहा था। इस बीच शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय लोगों ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर दिया। इसमें कई कांवड़िये घायल हो गए। जिसमें महिला, पुरुष, कांवड़िये शामिल है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह और थाना बारादरी इंस्पेक्टर पहुंच गए। स्थिति भांपते हुए पांच थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया।

सोशल मीडिया पर छाया बवाल

पथराव से संबंधित कई वीडियो वायरल होने अफवाहों का दौर शुरू हो गया। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दूरदराज से लोग एक दूसरे से जानकारी लेने में जुट गए। तरह-तरह की चर्चाएं शहर में होने लगी। सोशल मीडिया पर बवाल संबंधी वीडियो वायरल होने से तनाव जैसी स्थिति हो गई। मामला सरकार और प्रशासन तक पहुंच गया। बताया जाता है कि शासन ने रिपोर्ट भी मांगी गई है। आसपास और मौके पर तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है।

मौके पर फोर्स तैनात डीएम एसएसपी ने लिया जायजा

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एसएससी प्रभाकर चौधरी भी जायजा लेने पहुंच गए। उन्होंने शरारती तत्वों पर सख्ती से निबटने के निर्देश दिए। शासन द्वारा बरेली में हुए बवाल संबंधी रिपोर्ट मांगी है। बताया जाता है कि पुलिस प्रशासन ने अपनी आख्या रिपोर्ट भी उपलब्ध करा दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली प्रभाकर चौधरी

एसएसपी बोले, होगी कड़ी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली प्रभाकर चौधरी ने कहा है कि जोगी नवादा क्षेत्र में कावड़ियों पर पथराव हुआ है। कुछ फुटेज ऐसी आई है जिसमें दोनों ओर से पथराव हो रहा है। कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है। फोटोग्राफी से छानबीन कराई जा रही है जिससे शरारती तत्व चिन्हित हो सके। चिन्हित लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी

11 साल बाद फिर बवाल

लगभग 11 साल पहले अगस्त 2012 में कावड़ और जन्माष्टमी जुलूस पर पथराव हुआ था। जन्माष्टमी जुलूस में पथराव और फायरिंग दोनों हुई थी। कई दिनों लोगों को कर्फ्यू झेलना पड़ा था। बाजार और कारोबार बेहद प्रभावित हुआ था। आमजन भी परेशान रहे। आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत असर पड़ा था। कई दिनों बाद माहौल सामान्य हो पाया।

100-150 लोगों पर देर रात मामला दर्ज

अमित कुमार द्वारा थाना बारादरी में दी गई तहरीर पर पुलिस ने देर रात 100-150 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। तहरीर में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय नेता उस्मान अली ने शाह नूरी मस्जिद मौलाना के साथ व अन्य से छत पर ईंट, पत्थर व कांच बोतलें पहले से ही रखवा दी थी।
तहरीर में कहा गया है कि उस्मान अल्ली. मस्जिद मौलाना, सलीम शाह, छोटे शाह, सलीम और उसका लड़का मम्मा ढोल, राशिद मुखविर, गुड्डू, सरबर, भूरा व 100-150 अज्ञात लोगों ने कावडियों के जान से मार डालने के उद्देश्य से पथराव शुरु कर दिया।

माहौल खराब करने की कोशिश

एक बार फिर शहर में तनाव और बवाल जैसी स्थिति हो गई है। लोग इसे प्रशासनिक और खुफिया तंत्र की लापरवाही बता रहे हैं। थाना बारादरी क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है इसके बावजूद कांवड़ यात्रा में सावधानी नहीं बढ़ती गई जिससे जोगी नवादा क्षेत्र में पत्थराव और बवाल हुआ। डीएम जैसे अनुभवी और एसएसपी जैसे तेजतर्रार व सख्त मिजाज वाले अधिकारी जिले में तैनात हैं लेकिन निचले स्तर पर सिस्टम ने हल्के में लिया है।

गुस्साए कांवरियों ने हाईवे जाम किया

पथराव के बाद गुस्साए कावड़ियों ने पीलीभीत बाईपास स्थित सुरेश शर्मा नगर चौराहा पर हंगामा कर यातायात जाम कर दिया। बाद में किसी तरह पुलिस समझा-बुझाकर तितर-बितर किया।

नगर विधायक व वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार

वन मंत्री बोले, जांच और कार्रवाई होगी

नगर विधायक व वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने कहा है कि प्रदेश भर में माहौल खराब करने की कोशिश में लगे कुछ अवांछित तत्व इस तरह की घटनाएं करवाने में शामिल हो सकते हैं। मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही भी होगी।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi