कुतुबखाना पुल का काम जोरों पर, जाम से नहीं मिल रही लोगों को राहत

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। कुतुबखाना पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। जिसको लेकर वहां के व्यापारियों से लेकर राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। लोग जाम में फंस रहे हैं। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कत हो रही है। प्रशासन ने अभी तक इस ओर कोई सुध नही ली है।
 
जिला अस्पताल से लेकर कोतवाली तक बनी सर्विस रोड जर्जर है। जब तक पुल निर्माण किया जा रहा है तक तक दोनों साइड की सर्विस रोड को सही कर दिया जाता तो शायद लोगों को इतनी दिक्कत नहीं होती। सर्विस रोड खराब होने के साथ ही इस पर गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। जिला अस्पताल में मरीज को लेकर जाने में काफी दिक्कत हो रही है। मरीज को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस तक जाम में फंस रहीं हैं। कोतवाली के सामने जरूर होमगार्ड खड़े रहते हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। अगर गड्ढें को सही करने के साथ ही रास्तें में लगे पोल को हटा दिया जाए तो शायद जाम न लगे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad