



विशेष प्रतिनिधि
टेलीग्राम संवाद, बरेली। उत्तर प्रदेश में वन व पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार के गृह जनपद में भी भेड़ियों ने दस्तक दे दी है। बहेड़ी तहसील क्षेत्र मंसूरगंज गांव में दौरा नदी के पास खेत में काम कर रहे तीन लोगों को भेड़ियों ने हमला कर जख्मी कर दिया। इससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण ने तीन भेड़ियों के देखे जाने का दावा किया है।

मंगलवार अपराहन गांव गुड़वारा और मंसूरगंज के बीच बह रही दौरा नदी के पास खेत में भिंडी तोड़ रहीं मुन्नी पर भेड़िये ने हमला कर पैर में काट लिया। बचाने दौड़े पति नेम चंद को भी भेड़िये ने जख्मी कर दिया। अस्पताल जाकर दंपती ने इलाज कराया और वन विभाग को मामले की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम नदी के पास ही खेत से घास काट रहीं गांव गुड़वारा की मीना को भी भेड़िये ने काट लिया था। एक भेड़िये के बस्ती के पास पहुंच जाने पर गांव के एक युवक ने फावड़े से वार किया तो वह भाग गया। लोगों ने मंगलवार सुबह भी भेड़िया देखे जाने की बात कही है। वन विभाग रेंजर वैभव चौधरी का कहना है कि जंगली कुत्ता रहा होगा। जांच में भेड़िये के पगचिह्न नहीं मिले हैं। वन विभाग की टीम ने गांव वालों के साथ जंगल में कॉम्बिंग की लेकिन भेड़ियों का सुराग नहीं मिला है

।
भेड़ियों व तेंदुआ हमलों पर मुख्यमंत्री गंभीर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम कहा था कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जाने की घटना देखने को मिली है। इससे जनहानि भी हुई है। इस स्थिति को यथाशीघ्र नियंत्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए। इसके लिए तकनीकी सहयोग भी लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि हर जिले की पृथक स्थिति को देखते हुए राहत एवं बचाव की अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाए।
दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीवों के हमले की स्थिति में बचाव के लिए प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा किया जाए। लोगों को सुरक्षा उपायों के बारे में बताएं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में वन विभाग अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए उन्हें बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर सहित अन्य जिलों में लगाया जाए। बरेली और पीलीभीत में गस्त बढ़ाकर अतिरिक्त मैन पावर बढ़ाने पर जोर दिया था। उन्होंने ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा था वरिष्ठ अधिकारी जिलों में कैंप करें। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी की जाए।
सहयोग लें और जानकारी दें
मुख्यमंत्री ने इसमें मीडिया का सहयोग लेने की भी जरूरत बताई। उन्होंने कहा जब भी कहीं ऐसी घटना हो तो मीडिया को अधिकारियों द्वारा तथ्यपरक जानकारी दी जाए। जनप्रतिनिधियों को भी तथ्यों की सही और समय पर जानकारी दें, कहीं भी अफवाह न फैलने पाए।


