37 पुलिस अफसर इधर-उधर, बरेली में अकमल खान एसपी ट्रैफिक

विशेष प्रतिनिधि

टेलीग्राम संवाद, लखनऊ। शासन ने रविवार 37 एडिशनल एसपी इधर-उधर कर दिए हैं। इनमें वह भी अधिकारी हैं जो पिछले दिनों सीओ से एडिशनल एसपी पद पर पदोन्नत हुए हैं। बरेली मैं एसपी ट्रैफिक शिवराज अब एडिशनल एसपी बांदा होंगे। उनके स्थान पर अलीगढ़ में सीओ से एडिशनल एसपी बने अकमल खान एसपी ट्रैफिक बनाया गया है।

एसपी ट्रैफिक शिवराज यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार शहर में ट्रैफिक पुलिस के साथ रहते थे। कई स्थानों पर जाम खुलवाने वह खुद नजर आते। बरेली में सावन माह में कांवड़ यात्रा और सिपाही भर्ती परीक्षा व उर्स के दौरान उन्होंने बेहतर तरह से यातायात व्यवस्था संभाली। वह जनता में मिलनसार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
शासन ने वाराणसी से प्रभात कुमार- प्रथम बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना पद पर स्थानांतरित किया है।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad