बरेली में पति-पत्नी और वह…साली से लग गया दिल पत्नी आई बीच में हो गई हत्या

भाई ने बहनोई और बहन समेत सात पर कराया मामला दर्ज

टेलीग्राम संवाद, बरेली।बरेली में पति-पत्नी और वह… जैसा मामला सामने आया है। लेकिन इस स्टोरी में पत्नी की हत्या कर दी गई। भाई ने बहनोई और बहन समेत सात पर मामला दर्जकराया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।फरीदपुर तहसील निवासी एक युवक का दिल साली से लग गया। अवैध संबंध भी हो गए। पता चलने पर पत्नी ने विरोध किया। विवाद होने पर पत्नी की हत्या कर दी गई। भाई ने अपने बहनोई और बहन समेत 7 लोगों पर दहेज हत्या में एफआईआर दर्ज कराई है।

बताया जाता हैं कि भुता ब्लाक में दौलतपुर करैना निवासी ओमकार ने अपनी बेटी सुखरानी (28 वर्ष) विवाह 6 वर्ष पहले फरीदपुर मोहल्ला परा निवासी मुकेश राठौर से किया था। मुकेश मोबाइल का कारोबार करता था। साल भर पहले सुखरानी की छोटी बहन अपने बहनोई के घर आई। इसे लेकर आरोप है कि मुकेश से उसके अवैध संबंध हो गए। इसके बाद से साली अपने बहनोई मुकेश के साथ बतौर पत्नी रहने लगी।


मुकेश की पत्नी सुखरानी लगातार इसका विरोध कर रही थी। आरोप है कि रविवार सुबह सुखरानी ने मुकेश को अपनी छोटी बहन संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो विरोध किया। आरोप है कि मुकेश और उसकी साली ने जहर देकर सुखरानी की घर में ही हत्या कर दी। इसके बाद वे लोग सुखरानी का शव घर में ही छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मोहल्ले वालों ने मायके वालों को सूचना दी। कुछ दिन दौलतपुर करैना रहने के बाद साली दोबारा फरीदपुर आकर रहने लगी। मायके वाले छोटी बेटी को दोषी ठहरा रहे हैं।

फरीदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए टीम को लगाया गया है। सुखरानी का भाई सोनू परिवार वालों के साथ पहुंचा और पुलिस को बुलाया। पुलिस व फॉरासिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतका सुखरानी के भाई ने बहनोई, बहन सात पर मामला दर्ज कराया है।