जनता से हमारा रिश्ता नेता नहीं मां-बेटे का है: मेनका गांधी

अपना दल के प्रभावशाली नेता संदीप सिंह सोनू के नेतृत्व में विशाल जनसभा में बीजेपी सांसद ने भरी हुंकार

डीके सिंह

टेलीग्राम संवाद, सुलतानपुर। भाजपा सांसद मेनका गांधी ने प्रदेश अपना दल युवा उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू के जयसिंहपुर स्थित पैतृक गांव दरपीपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर एकत्र बड़ी संख्या में जनता को देख सांसद भी आह्लादित दिखीं। उन्होंने कहा कि जनता से हमारा रिश्ता नेता नहीं मां-बेटे का है।

एनडीए गठबंधन महत्वपूर्ण घटक दल अपना दल का भी यहां अच्छा खासा जनाधार है। पार्टी निर्देश पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू ने बीजेपी प्रत्याशी व सांसद मेनका संजय गांधी की जनसभा का आयोजन कराया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आमजन मानस मौजूद रहा।

मेनका गांधी ने कहा कि आपके और हमारे बीच अटूट रिश्ता है, जिसे कोई भी ताकत नहीं तोड़ सकती। मैंने और वरुण ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को कम करने का प्रयास किया,जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास लाकर सबको छत देने का काम किया है। बाकी बचे लोगों को भी आवास की सुविधा दिलाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा भाजपा सरकार में घर – घर शौचालय, पेंशन, सड़क, 24 से 18 घंटे बिजली, हर घर नल से जल,बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का उच्चीकरण, स्थानीय समस्याओं को निपटाने के लिए संसाधनों से लैस पंचायत भवन बनवाए गए। हमारा भी प्रयास है कि इन सभी योजनाओं से सभी को लाभान्वित कराया जाए। जो परिवार इन योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें भी इनसे जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के लोगों को देश ही नहीं पूरे विश्व में कोई समस्या महसूस हो तो वह बेझिझक होकर बताएं, उनका काम यहीं से कराने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, रविंद्र तिवारी, राहुल मिश्र समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर संदीप सिंह सोनू ने सांसद मेनका गांधी और विधायक राज प्रसाद उपाध्याय को स्मृति चिह्न भेंट किया।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad