



आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। राजनीति प्लेटफार्म पर भले ही महंगाई चर्चा हाबी हो लेकिन बीते वित्तीय वर्ष में जीएसटी संग्रह में 13.19 फीसदी वृद्धि हुई है। मार्च तक राज्य कर विभाग में 1483.43 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल सेक्टर से टैक्स मिला है।

ओपी चौबे एडिशनल कमिश्नर राज्य कर विभाग बरेली मंडल
राज्य कर विभाग एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ओपी चौबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1310.53 करोड़ रुपये कर (जीएसटी) जमा हुआ था। वर्ष 2023-24 में कर संग्रह का आंकड़ा 1483.43 करोड़ तक जा पहुंचा।
परिवर्तन दल ने 45,868 वाहनों की जांच
बीते वर्ष ने कर चोरी की आशंका में अलग-अलग इलाकों में 45,868 वाहनों की जांच हुई। छापा टीमों ने 1,654 वाहनों से अवैध तरीके से सामान का परिवहन करके टैक्स चोरी पकड़ी थी। उनसे कर जमा कराया गया।
वित्तीय वर्ष 2023- 24 में छापा कार्रवाई से 20.40 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह का लक्ष्य मिला था। इसके सापेक्ष 23.40 करोड़ रुपये जमा हुए। बरेली जोन में 144 छापा कार्रवाई हुईं। सचल दल ने 13.90 करोड़ जमा कराए जो वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष 30 फीसदी ज्यादा रहा। तब 10.14 करोड़ रुपये जमा हुए थे। जुर्माना से 1.98 करोड़ रुपये जमा हुए
इनसे से मिला ज्यादा कर बीते वर्ष चार, दो पहिया व भारी वाहन कारोबार से 277.48 करोड़, दो पहिया वाहनों से 104.56 करोड़ रुपये कर जमा हुए। कंस्ट्रक्शन कार्यों से 133.47 करोड़ रुपये जमा हुए। सॉफ्ट ड्रिंक्स कारोबार से 51.41 करोड़ रुपये, एडिबल ऑयल कारोबार से 63.78 करोड़ रुपये कर जमा हुए। इंटीग्रेटेड गुड्स व सर्विस टैक्स में 121.70 करोड़ जमा हुए हैं।

