कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने निधि आपके निकट- 2.0 किए कार्यक्रम, प्रयास योजना संबंधी दी गई जानकारी

बरेली में खंडेलवाल एडिबल ऑयल प्रतिष्ठान में हुआ मुख्य कार्यक्रम, शाहजहांपुर पहुंचे क्षेत्रीय आयुक्त

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। क्षेत्रीय कार्यालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बरेली द्वारा बुधवार सुबह से शाम तक निधि आपके निकट-2.0 आठ जिलों में कार्यक्रम किया गया। बरेली में मुख्य कार्यक्रम खंडेलवाल एडिबल ऑयल परिसर में किया गया। प्रतिष्ठान प्रमुख दिलीप खंडेलवाल ने विशेष सहयोग किया।

शाहजहांपुर पहुंचे क्षेत्रीय आयुक्त अनिल कुमार ने कार्यक्रम में दी जानकारियां

शाहजहाँपुर में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त व प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा प्रतिष्ठान सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल कर्मचारियों को संबोधित किया गया। उन्होंने नियोक्ता व कर्मचारियों को भविष्य निधि योजना संबंधित जानकारी दी। साथ ही पेंशनधारकों को ऑनलाइन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र नवीनीकरण करने के लिए जागरुक किया। प्रवर्तन अधिकारी राजन हरदाह भी मौजूद रहे।

खंडेलवाल एडिबल ऑयल बरेली में हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम में आए सभी मामले निस्तारित कर दिए गए। बरेली में जिला नोडल अधिकारी रमेश चंद्र ने खंडेलवाल एडिबल ऑयल प्रतिष्ठान में कराया। नोडल अधिकारी ने संगठन द्वारा चलायी जा रही प्रयास योजना संबंधी जानकारी दी गई। सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को उनके पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) प्रति प्रदान कर भविष्य निधि सदस्यों व पेंशनर आदि समस्या समाधान कराया। मुकेश कुमार, डीपीए व प्रवेश राय, सामाजिक सुरक्षा सहायक द्वारा समस्त आगंतुकों को केवाईसी ई-नॉमिनेशन, डिजिटल जीवन प्रमाण व बीमा संबंधित जानकारी भी दी गई। क्षेत्रीय कार्यालय टीम ने निपटारा कार्यक्रम में सभी मामले में निस्तारित कर दिए। टीम ने एचआर अनुभाग द्वारा गतिशील रूप से किए गए ई-नोमिनेशन कार्य सराहा। प्रबंध निदेशक खंडेलवाल एडिबल ऑयल दिलीप कुमार खंडेलवाल, जीएम स्वतंत्र यादव व एचआर अनुभाग से अनुराग अग्रवाल, नेहा सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

कर्मचारियों को जानकारी देते विभागीय अधिकारी

मुरादाबाद, संभल, रामपुर में भी हुआ कार्यक्रम

telegramsamvad
Author: telegramsamvad