मथुरा जैत पुलिस ने जमकर खेली होली, एक दूसरे को रंग लगाकर दी बधाई

राकेश सिसौदिया
मथुरा,टेलीग्रामसंवाद। जैंत थाना पुलिस ने क्षेत्र में होली का त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के बाद मंगलवार को जमकर होली खेली। सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिलकर होली की बधाई दी। वही पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाएं। सभी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी होली के रंगों में रंगे दिखे। रंग लगाने के बाद सभी पुलिसकर्मी एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में व्यस्त हो गए। महिला कॉस्टेबलों ने भी जमकर होली खेली। जैत थाने पर सुबह से शुरू हुई होली दोपहर बाद तक चलती रही। दोपहर तक पुलिसकर्मी डीजे पर बज रहे होली के गीतों पर थिरकते रहें। जैत थानाध्यक्ष अजय वर्मा ने क्षेत्र में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाएं जाने पर सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देकर होली की शुभकामनाएं दी।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad